Kya Hai Shubman Gill Net Worth IN 2025

Shubman Gill Net Worth 2025, यहाँ से पाइये पूरी जानकारी

Shubman Gill Net Worth: भारतीय क्रिकेट टीम के जाने माने क्रिकेटर शुभमन गिल के नेटवर्थ के बारे में मीडिया और समाचारो से मिलने वाली जानकारी के अनुसार अनुमान लगाया जा सकता है कि गिल के पास लगभग 32 करोड़ रुपये से भी ज़्यादा की संपत्ति है जो कि इन्होने मुख्य रूप से अपने क्रिकेट करियर से कमाई है ,

और वहीं इनके आय का प्रमुख स्रोत BCCI के द्वारा किए गए अग्रीमेंट को मन जा सकता है , इस अग्रीमेंट के तहत गिल ने खुद को A ग्रेड खिलाड़ीयो की लिस्ट में शामिल किया है A ग्रेड के खिलाडी के रूप में गिल सालाना 7 करोड़ रुपये तक कमाते हैं।

इस वर्ष 2025 में हो रहे IPL मैच के लिए गुजरात टाइटंस ने इन्हें 16.5 करोड़ रुपया में रिटेन किया है जहाँ से इन्हें काफ़ी कमाई प्राप्त हुई हैं और अब तो ये गुजरात टाइटंस के लिए IPL मैच खेले गए हैं वहीं इनकी लाइफ़ स्टाइल के बारे में बात करें तो इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए फ़ोटो और वीडियो के माध्यम से पता चलता है कि ये काफ़ी लग्ज़री लाइफ़स्टाइल जीते हैं और इनके पास कई सारी महँगी कारों का कलेक्शन भी है साथ ही में आलीशान वो भी सभी आधुनिक सुविधाओं के साथ नज़र आते हैं।

Shubman Gill
Shubman Gill
Shubman Gill Biography

जन्म – शुभमन गिल का जन्म 8 सितंबर 1999 को हुआ था,
जन्म स्थान – शुभमन गिल का जन्म पंजाब के फिरोजपुर शहर में हुआ था
कद – 5 फुट 10 इंच
व्यवसायिकता – भारतीय क्रिकेट खिलाडी
बल्लेबाजी की शैली – दाहिने गत से बल्लेबाजी
भूमिका – ओपनिंग बेट्स मेन
वर्तमान – गुजरात टाइटंस I P L

शुभमन गिल ने 2017 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ भारतीय अंडर-19 टीम की जीत का हिस्सा थे। IPL में गुजरात टाइटंस टीम के कप्तान हैं इन्होंने 2017 वें विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में पंजाब के लिए अपनी लिस्ट ए क्रिकेट की शुरुआत की थी। इन्हें 2017 – 2018 में पंजाब के लिए खेले थे । 2018 ICC अंडर-19 क्रिकेट विश्व-कप के लिए भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के उप कप्तान के रूप में नामित किया गया था।

Shubman Gill Net Worth –

Shubman Gill Net Worth 2025 के बारे में मीडिया पर प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुमान लगाया गया है कि इनके पास कुल लगभग 32 करोड़ रुपये से भी ज़्यादा की संपत्ति हैं जो कि इन्हें मुख्य रूप से अपने क्रिकेट करियर के द्वारा प्राप्त हुई है और उनकी आय के प्रमुख स्रोत BCCI अनुबंध के अन्तर्गत खेले जाने वाले IPL मैच है I
साथ ही और कई कामों से इनकी आय के स्त्रोत बनते है जैसे – ब्रांड एंडोर्समेंट, टीट्वेंटी मैच फ़ीस आदि को आय के स्त्रोत बताया जाता है, इसके अलावा इन्हें स्टार्टअप के ज़रिए भी काफ़ी आय प्राप्त होता है और आज ये करोड़ों की सम्पत्ति के मालिक हैं।
शुभमन गिल सीएट, सिंथोल, गेम्स 24×7, डैनोन,नाईकी, जेबीएल, जिलेट, कैसियो, बजाय आलियांज, टाटा कैपिटल आदि जैसे बड़े ब्रांडों का समर्थन करते हैं साथ काम करते है और करोड़ों रुपया चार्ज करते हैं।
तो इन सभी स्त्रोतों से आज Shubman Gill Net Worth 32 करोड़ है I
Shubman Gill Net Worth
Shubman Gill Net Worth

Shubman Gill Net Worth
Shubman Gill Net Worth

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version